चांडिल : नीमडीह प्रखंड के छोटा सा गांव दुमदुमी के मानभुम शैली के युवा छऊ कलाकार विजय किशोर माहली (23 वर्ष) व सीमांत राज्य पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अर्न्तगत मालडीह गांव निवासी छऊ कलाकार बापादित्य महतो (27 वर्ष) ने अमेरिका के सन फ्रांसिको में आयोजित ’’अन्तराष्ट्रीय बंगला फिल्म महोत्सव’’ व अन्य अर्न्तराष्ट्रीय महोत्सव में जलवा दिखाकर शनिवार को अपने गांव दुमदुमी पहुंचे. दोनो कलाकार स्वदेश पहुंचकर वतन के माटी पर माथा टेका तथा माता दुर्गा व बाबा भोलेनाथ के चरण में शीश झुकाया. इस अवसर पर रघुनाथपुर के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ज्योतिलाल महतो ने दोनो युवा कलाकारों को माला पहनाकर स्वागत किया. कलाप्रेमीयों ने होली व दीपावली एक साथ मनाया. आतिशबाजी से रघुनाथपुर गुंज उठा. ग्रामीणों ने कलाकारों को अबीर-गुलाल लगाकर कला के दुनिया में सफलता की परचम लहराने का आर्शीवाद दिया.
मालुम हो कि नीमडीह प्रखंड के दुमदुमी गांव निवासी मानभुम छऊ नृत्य के उस्ताद रामपद माहली के पुत्र विजय किशोर माहली (23 वर्ष) 27 जुन से 9 जुलाई तक अमेरिका में चलनेवाली ’’सन फ्रांसिको इंटरनेशनल डांस एवार्डस’’ में अपना जलवा बिखेर कर विदेशी कलाप्रेमीयों का मनोरंजन किया. विजय किशोर माहली के साथ पुरुलिया जिला के बाप्पादित्य महतो (27 वर्ष) भी छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया. इसके पूर्व दोनो युवा कलाकार 9 जुन से 25 जुन तक अमेरिका के न्यूयार्क शहर में आयोजित ’’सेटल इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल’’ व ’’अर्न्तराष्ट्रीय बंगला फिल्म महोत्सव’’ में मानभुम शैली का छऊ नृत्य प्रदर्शन कर विदेशी दर्शको को मोहित किया. दोनो युवा कलाकारों का चयन कोलकाता में बंगला डाट कॉम द्वारा किया गया. जिसमें चयनकर्त्ता के रुप में बंगला सिनेमा के नामचीन कलाकार शामिल थे.विजय का कला के प्रति बचपन से ही रुचि था. उनके पिता उस्ताद रामपद माहली के साथ विजय विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेते थे.
बंगला फिल्म के निर्देशक व कलाकारों ने लिया था साक्षात्कार
विजय किशोर माहली व बापादित्य महतो का बंगला फिल्म के नामचीन सफल निर्देशक सुदर्शन चक्रवर्ती, अभिनेता रंजित मल्लिक, देव, रितुपर्णा सेन, कोयल मल्लिक, पायल, मिमि, नुरसद, रजत राय व फेलु दा ने अमेरिका में आयोजित अन्तराष्ट्रीय बंगला फिल्म महोत्सव के पूर्व साक्षात्कार लिया तथा दोनो कलाकार साक्षात्कार में सफल होने के बाद कार्यक्रम में प्रस्तुती दी।
Comments are closed.