सरायकेला।
सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किन्नरो के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सुबे के किन्नरो का भी राशन कार्ड बनाया जायेगा। वे सरायकेला के काशी साहू कॉलेज मैदान में आयोजित बजट के पूर्व जनता की राय कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि सी एम इन दिनो हर जिले में बजट पूर्व समीक्षा बैठक कर रहे हैं।स्थानिय बुद्धीजीवी की राय सुनने के बाद उन्होने इस बात की घोषणा की।
सराईकेला के काशीसाहू कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आयोजित बजट पूर्व संगोष्ठी कोल्हान प्रमडल कार्यक्रम मे झारखण्ड के मुंख्य सचिव राजवाला वर्मा ,मुंख्यमंत्री के सचिव सुनिल वर्णवाल ,अविनास कुमार ,आराधाना पटनायक, पूर्वी सिंहभुम जिला के Dc,sp पश्चिमी सिंहभूम के Dc ,sp सराईकेला के Dc, sp एव सभी प्रसाशनिक पदाधिकारी उपस्थित है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षा पुलिस जवान को लगाया गया हैं।
Comments are closed.