गम्हरिया।
रविवार की शाम अचानक आई तेज आँधी के समय गम्हरिया प्रखंड के चमारु पंचायत अन्तर्गत गुढ़ा गाँव में करीब आधे घंटे तक जमकर हुई वर्फबारी से कई किसानों के खेतों में लगी हजारों ॅपये का फसल नष्ट हो गया। इस वर्फबारी के कारण उक्त गाँव के किसान भगतु महतो, चैधरी महतो तथा संजय महतो के करीब एक एकड़ जमीन पर लगाइ्र गई भिंडी, प्याज समेत कई सब्जियों की फसल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Comments are closed.