पंकज आनंद
समस्तीपुर ।
जिले की जनहित की मांगों को लेकर डी आर एम कार्यलय के समीप विशाल धरना प्रदर्शन किया गया ।भोला टाँकीज गुमटी पर अविलंब सडक-सह-पुल निर्माण शुरू करने, माधुरी चौक आर ओ बी निर्माण में तेजी लाने, मुक्तापुर गुमटी पर आर ओ बी बनाने, चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय में तैयार पावरग्रिड चालू करने, दूधपुरा स्थित हवाई अड्डा को चालू करने, समस्तीपुर को नगर निगम घोषित करने, जिला को आवंटित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग काँलेज का यथाशीघ्र कार्यान्वयन करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- हाजीपुर रेल लाईन को मंजूरी देने समेत अन्य जनहित की मांगों को लेकर समस्तीपुर रेल विस्तार व विकास मंच एवं जिला विकास संघर्ष मोर्चा के झंडे- बैनर तले आज डी आर एम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय विशाल धरना दिया गया।धरनार्थियों द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता डाँ० शंकर प्रसाद यादव ने तथा रधुनाथ राय, शत्रुधन पंजी, डोमन राय, रामसागर पासवान, आइसा के सुनील कुमार, मनीष कुमार, उमेश कुमार, विनय कुमार वर्मा, जिप सदस्य भरत राय, विश्वनाथ राम, दिनेश कुमार शर्मा,समेत अन्य दर्जनों गणमान्य नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए संपूर्ण रेल प्रशासन एवं केंद्र सरकार को आडे हाथों लिया।अंत में 13 सूत्री मांग पत्र डी आर एम को प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौपकर यथाशीघ्र कारबाई शुरू नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन चलाने की घोषणा के साथ ही सभा समाप्त किया गया।
Comments are closed.