समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की रात में महादेव मठ स्थित पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर अस्सी हजार रूपये लूट लिये। कार पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने लूट के बाद फायरिंग करते हुए समस्तीपुर तरफ भाग निकले जानकारी के मुताबिक रात 9:30 के करीब मारुति अॉल्टो 800 कार पर सवार अपराधी पंप पर पहुंचे थे। एक अपराधी तेल लेने लगा और बाकी तीन अपराधी उतरकर कैश काउंटर को कब्जे में ले लिया।
पिस्तौल के बल पर कैशियर को अपने कब्जे में लेकर उस लोगों ने काउंटर में रखे सारे रुपये लूट लिए इधर कार में पेट्रोल ले रहे अपराधी पांच सौ रूपये का पेट्रोल भरवाया और रुपया मांगने पर पिस्तौल निकालकर नोजल-मैन पर तान दिया।
इसी बीच कैश काउंटर लूटकर तीन अन्य अपराधी भी वहां पहुंच गए एक अपराधी ने नोजल—मैन का रुपयों से भरा बैग छीन लिया लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुुए कार सवार हो कर समस्तीपुर की ओर फरार हो गए।
घटना के बाद सूचना पाकर डी एस पी अजीत कुमार,रोसड़ा थानाध्यक्ष मुनीर आलम,टाइगर मोबाइल रमेश कुमार,ओरेन्जेब खान पुलिसबल के साथ पंप पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में लग गए।
पुलिस ने अपराधियों के भागने के दिशा में पीछा भी किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली।
घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस का दो खोखा बरामद किया है सी सी टीवी का फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
आज समस्तीपुर एस पी नवल किशोर ने आज पम्प पर लगे सी सी टीवी के फोटेज के आधार पर अपराधियो को पकड़ने का आदेश दिया ।
Comments are closed.