पंकज आनंद
समस्तीपुर।
ताजपुर सरसौना के रामचंद्र सिंह के युवा पुत्र विपीन कुमार के हत्या की एफ आई आर दर्ज करने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बगैर वार्ता किये लाठीचार्य एवं फायरिंग किये जाने से नाराज भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियाँ हाथों में लेकर मोतीपुर खैनी गुदाम से आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला जो मुख्य मार्गों से गुजरते हुए दरगाह का भ्रमण करते हुए गाँधी चौक पहुँचकर सभा में तब्दील हो गया।अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की तथा संबोधित प्रभात रंजन गुप्ता, शिवबालक केशरी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, वासुदेव राय, सुरेश सिंह, मलितर राम, बिन्देश्वर सिंह, संजय शर्मा आदि ने संबोधित करते हुए सुशासन सरकार की जुल्मी पुलिस के खिलाफ जमकर भराश निकाला।वहीं उजियारपुर के लोहागीर में भाकपा माले के अनशन पर बैठे नेताओं के हमलावरों के खिलाफ एफ आई आर कर जेल भेजने की मांग की।अंत में शनिवार को समस्तीपुर शहर के पंजाबी काँलनी के मीनाक्षी उत्सव पैलेश में 11 बजे से ऐपवा के दो दिवसीय कार्यशाला के खुला सत्र में भाग लेकर कार्यक्रम को तन-मन-धन से सफल बनाने की अपील उपस्थित जन समूह से की।
Comments are closed.