पंकज आनंद
समस्तीपुर।
कल्याणपुर थाना अंतर्गत कोइलाकुण्ड पुल के पास एक दवा वेबसाइ को अज्ञात अपराधी ने वाईक, मोबाइल,130000 एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिए यह घटना 2/7/17 के रात 8 बजे की है पुलिश द्वारा जाँच के क्रम में 4/7/17 को घटना में शामिल अपराधी को पकड़ लिया गया , उसके पास से लुटे गए वाईक और 26000 छब्बीस हजार रुपया भी बरामद किया गया । पकड़े गए अपराधी पर पहले से कई केश चल रहे है इसमें डकैती , लूट , हत्या, रेफ इत्यादि थाना प्रभारी अमजद अली इस अपराधी को पकड़े जाने को लेकर काफी उपलब्धि मान रहे है
Comments are closed.