शेखपुरा-लालू परिवार ने बिहार के विकास को ठप्प कर रखा था-चिराग

73
AD POST

शेखपुरा।

AD POST

जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान ने शेखपुरा के टाउन हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यकर्ताओं की उदण्डता के चलते सम्मेलन को अनुशासित बनाये रखने की अपील चिराग ने कई बार की लेकिन जब कार्यकर्ताओं ने नहीं माना तो बिना समय गंवाए वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू की दिये। कार्यकर्ताओं को संबोधन के पहले  उन्होंने पार्टी संविधान की शपथ कार्यकर्ताओं को दिलाई। इस मौके पर उन्होंने एक तरफ पीएम मोदी और नीतीश के विकास की जमकर तारीफ कार्यकर्ताओं के बीच की तो वहीं राजद सुप्रीमो के परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू परिवार ने 15 वर्षों के शासन में बिहार को जंगल राज के गर्त में फेंक दिया था। नीतीश कुमार जी  ने तो बिहार के विकास  को निरंतर ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास किया और वे प्रयास रत भी हैं। पीएम मोदी के उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी सम्मेलन स्थल पर खचाखच भरे कार्यकर्ताओं में खास कर महिलाओं को दी। उन्होंने 2019  के लोक सभा का चुनाव जमुई से ही लड़ने की बात कार्यकर्ताओं से कही। समेलन के बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता भी की। मीडिया के सवालों को चिराग ने बड़ी गम्भीरता से  जबाब भी दिया । उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी योजनाओं को सहमति और स्वीकृति के बाद भी लंबित रखे रहते हैं।जनहित के चलते उनकी  लड़ाई अधिकारी के खिलाफ भी जारी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते गरीबों की योजना धरातल पर उतर नहीं पाती है। नतीजा होता है उनका विकास प्रभावित हो जाता है। जरा सोंच सकते हैं कि जब एक सांसद को अपने ही योजना को धरातल पर उतारने के लिए डीएम के खिलाफ धरना पर बैठना पड़ता है तो आमलोंगो का क्या हाल होता होगा । इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश जी से मिलकर सारी बात बताई ।इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष चन्दन यादव,शेखपुरा सांसद प्रतिनिधि शेखर पासवान,रालोसपा के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ,प्रदेश महासचीव कॉशलेन्द्र प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More