शेखपुरा। जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव के दर्जनों महिला और पुरुष ग्रामीणों ने कोरमा पुलिस की मनमानी के खिलाफ आज शनिवार को शेखपुरा एसपी से न्याय की गुहार लगाई. ग्रामीणों में फुलवा देवी, शोभा देवी,दयमंती देवी, बब्लू देवी,अवध राम समेत दर्जनों लोंगों ने कहा कि दो महीने पहले घटकुसुम्भा के
ललन कुमार गदबदिया गांव के रवि राम अपने ननिहाल बेलौनी गांव में ट्रैक्टर चालक के रूप में मदन महतो के यहां काम करने आया था। इसी बीच मदन महतो की नाबालिग पुत्री फरार हो गयी। मदन महतो ने शंका के आधार कोरमा थाना में रवि राम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया । इसी मामले में कोरमा पुलिस ताबतोड़ रात में छापेमारी रवि राम के मामा सूरज राम के घर मे कर रही है। पुलिस की इसी मनमानी को लेकर एसपी आर.के. भील से वे सभी न्याय की गुहार लगाने समाहरणालय पहुंचे हैं । वहीं इस मामले में एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने कहा कि दो महीने पूर्व प्रेम प्रसंग में मदन महतो की पुत्री फरार हो गयी थी ।इसी को लेकर कुछ ग्रामीण अभियुक्त के पक्ष से उनसे मिलने आये थे।उन्हें इस मामले में पुलिस जांचोपरांत पूरे न्याय दिए जाने का आश्वासन का आश्वासन दिया गया है।
Comments are closed.