अगामी 23 दिसंबर को श्री साईंबाबा संसथान ट्रस्ट , शिर्डी के तत्वाधान में पुरे विश्व में फैले साईं बाबा मंदिर के प्रतिनिधियों के ग्लोबल टेम्पल समिट-2017 का आयोजन साईंनगर मैदान में किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में करीब 3000 मंदिरों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है I कार्यक्रम का उद्घाटन उप-राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायुडू करेंगे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त किये गए संसथान के डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज घोडेपाटिल , ( भा०प्राoसे ) ने कहा की अभी तक के जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति सुबह 9.10 मिनट पर शिर्डी विमानतल पहुचेंगे , 9.30 बजे समाधी मंदिर में बाबा के दर्शन करेंगे , 9.40 बजे साईं बाबा मंदिर से कार्यक्रम स्थल पर रवाना होंगे I सुबह 10 बजे कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे एवं 11.30 बजे वापिस शिर्डी विमानतल के लिए रवाना होंगे I इस दौरान भक्तों को बाबा के दर्शन के लिए कोई असुविधा नहीं हो इसका ख़ास ध्यान
संसथान की ओर से रखा गया है ।घोडेपाटिल ने बताया की , ग्लोबल टेम्पल समिट-2017 कार्यक्रम को 4 सत्रों में बांटा गया है I पहले सत्र में उद्घाटन समारोह होंगे एवं उपराष्ट्रपति उपस्थित मंदिर प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे I दुसरे सत्र में देश में स्थापित साईं बाबा मंदिरों का चर्चा सत्र होगा । तीसरा सत्र देश में स्थापित साईं बाबा मंदिरों का चर्चा सत्र होगा एवं अंतिम सत्र में सभी सत्रों में जो चर्चा हुई उसमे संसथान के अध्यक्ष डॉ०सुरेश काशीनाथ हावरे अपना वक्तव्य रखेंगे । संध्या में भजन संध्या का कार्यक्रम होगा मशहूर गायक श्री रूप कुमार राठोर एवं श्रीमती सोनाली राठोर भजन एवं शास्त्रीय संगीत पेश करेंगी । उप राष्ट्रपति का दौरा एवं क्रिसमस एवं नव वर्ष में भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर एवं आस पास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था की जा रही है , महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त किये गए संसथान के विशेष सुरक्षा पदाधिकारी श्री आनंद भोइते , ( पुलिस उपाधीक्षक ) ने कहा की सुरक्षा व्यवस्था में संसथान के विशेष रूप से प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी एवं 200 पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे जो की किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने में सक्षम है ।

