koushik ghosh choudhury
शिर्डी साईं बाबा संसथान ट्रस्ट ने श्री साईं बाबा के महासमाधि शताब्दी वर्ष के ऐतहासिक कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए देश एवं विदेश में कई तरह के कार्यक्रमों की योजना बनायीं है I मशहूर संगीत वादक ए आर रहमान शिरडी में प्रदर्शन करेंगे, ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेश काशीनाथ हवारे ने यह जानकारी दी ।
शताब्दी वर्ष में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में ऐ०आर रहमान का कार्यक्रम एक होगा I कार्यक्रम की तिथि की घोषणा आने वाले समय में घोषित की जायेगा Iइस कार्यक्रम को यादगार बनाने के विकलांगो के लिए कृत्रिम पैरों के वितरण शाहित धार्मिक कार्यक्रम और चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा यह कार्यक्रम विश्व भर में फैले 8500 साईं बाबा के प्रतिष्ठित मंदिरों में आयोजित किये जायेंगे , जिसमे बाबा के 450 मंदिर स्थापित 47 देशो में स्थापित है डॉ हावरे ने कहा Iट्रस्ट ने भी टीवी धारावाहिकों का निर्माण करने और देश एवं विदेशों में फैले भक्तों को जोड़ने के लिए श्री साईं बाबा चरण पादुका दर्शन
कार्यक्रम की योजना बनायीं है इसकी शुरुवात 14 एवं 15 अक्टूबर को गोवा में श्री साईं बाबा चरण पादुका दर्शन कार्यक्रम से हो रहा है Iशिर्डी में भक्तों की भीड़ की आशंका को देखते हुए , 1 अक्टूबर से शिर्डी में हवाई जहाज सेवा शुरू की जा रही है Iआवास के लिए शिर्डी संसथान एवं निजी होटल 50,000 भक्तों की व्यवस्था है पर शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के लिए अस्थायी आवास विकसित करने की योजना बना रहे है जहाँ 50,000 भक्त रह सकते है I ट्रस्ट के द्वारा भक्तों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन मंजिला वातानुकूलित भवन का निर्माण किया जा रहा है इसमें कूल 100 कड़ोड़ का खर्च आ रहा है I
“भवन परिसर का कार्य लगभग आठ महीने के समय में पूरा हो जाएगा यह मुख्य मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर होगा और इसलिए इसमें 5000 भक्तों को समायोजित करने की क्षमता के साथ उचित पार्किंग सुविधाएं और विशाल हॉल होंगे। इस परिसर में एकसाथ 30,000 भक्तों को रखने की सुविधा होगी , “डा० हावरे ने कहा।पूर्व में वीoआईoपी दर्शन पास सिर्फ शिफारिश के आधार पर दिया जाता था पर इस नियम में थोरा परिवर्तन किया गया एवं वर्तमान में
वीoआईoपी दर्शन पास बिना शिफारिश के सभी भक्तों को एक न्यूनतम सहयोग राशी के एवज में उप्लब्ध कराया जा रहा है इस मद में संसथान को एक वर्ष में 25 कड़ोड़ रुपये की सहयोग राशी प्राप्त हुई है इसके अलावा ट्रस्ट को रोजाना दान स्वरुप 1 कड़ोड़ रुपये एवं ट्रस्ट के विभिन्न गतिविधियों से 1 कड़ोड़ रुपये आय होता है I इस धन को संसथान के 550 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल के करीब 5.5 लाख मरीजो के इलाज में खर्च किया जाता है I इसके अलावा कई तरह के सामाजिक कार्य संसथान के द्वारा समय समय पर
किया जाता है I
Comments are closed.