लोहरदगा । शहरी क्षेत्र के मिशन चौक निवासी बिजय कुमार व प्रीति अग्रवाल का पुत्र तुषार रंजन ने मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बनकर लोहरदगा जिले का नाम पूरे झारखंड में रौशन किया है। लोहरदगा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि लोहरदगा का विद्यार्थी झारखंड टॉपर बना है। तुषार रंजन नेतरहाट आवासीय विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा दिया था। तुषार को कुल 488 अंक व 97.6% मिले हैं। झारखंड बोर्ड में आजतक सर्वाधिक अंक 96.8% हासिल हुआ है लेकिन तुषार ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनको
कंप्यूटर में 99, अंग्रेजी में 94, गणित में 98, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 99 व संस्कृत विषय में 93 अंक मिला है। तुषार के माता पिता दोनों शिक्षा विभाग में कार्यरत है। दोनों किस्को प्रखंड में संकुल साधन सेवी है। तुषार अपनी सफलता का श्रेय अपने माता प्रीति अग्रवाल, पिता बिजय कुमार, दादी मालती देवी, नेतरहाट विद्यालय परिवार समेत परिजनों, मित्रो व शुभचिंतको को दिया है।
Comments are closed.