लोहरदगा। दो नाबालिग छात्राओं के साथ गुरुवार की देर शाम हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शनिवार को 11 लोगों को हिरासत में लिया है। । सामूहिक दुष्कर्म सदर थाना क्षेत्र हिरही हड्रा टोली में किया गया था। घटना के बाद नाबालिगों ने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद शुक्रवार को परिजनों के साथ पहुंची पीड़िताओं ने सदर थाना में सभी अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया था।
जबरन ले गए युवक नाबालिग लड़कियों को
पीड़ितों ने बताया कि वे सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव के हड्रा टोली के रहने वाले परिचित युवक यह साथ मोटरसाइकिल में 16 अगस्त को घूमने गई थी तब हिरही के पास रास्ते में उनकी मोटरसाइकल खराब हो गई मदद के लिए पीड़िता के दोस्त ने अपने दोस्तों को फोन करके बुलाया था सभी दोस्तों की नियत बदली और इस वारदात को अंजाम दे दिए ।
जबरन अपने साथ रेलवे ट्रैक पार करते हुए हिरही हड्रा टोली स्थित बगीचा ले गए। जहां पर पांच युवकों ने नाबालिग के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसी दौरान अन्य युवक वहां पहुंचे और सभी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म
Comments are closed.