लोहरदगा।
भण्डरा में हीरो शोरूम के पास ट्रैक्टर घर मे घुस मकान मालिक भरत साहू(भरथु साहू) की मौके पर मौत हो गया ट्रैक्टर गाड़ी बिना नम्बर का है, ट्रैक्टर गाड़ी भण्डरा ख़ाद्य्य आपूर्ति विभाग का अनाज पहुंचा कर लौट रहा था जिसे एक छोटा 13/14 साल का बच्चा इंजन बंद करके चला रहा था,मकान मालिक अपने छत के नीचे बैठा हुआ था जिसमे ट्रैक्टर घर मे घुस गया जिससे धक्का लगने से मौके पर ही मौत हो गई—
Comments are closed.