लातेहार- टंडवा का लाइफ लाइन फिर खतरे में

73
AD POST

 

 

AD POST

टंडवा :टंडवा में लापरवाही और सम्बंधित ठेकेदारों की मनमानी के कारण टंडवा का लाइफ लाइन माना जाने वाला गेरुआ पुल की हालत बिगड़ती जा रही है ।मालुम हो की दो माह पूर्व ही इस पुल का जिर्णोद्धार को लेकर इसकी मरम्मती पर खर्च हुआ वही पुल निर्माण की गुणवत्ता पर अभी से सवाल उठना प्रारम्भ हो गया ।वही दूसरी तरफ स्थानीय मीडिया ने पुल की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाये थे एवं इस ससम्बन्ध में अखबारों में भी प्रमुखता से खबर उछाली गयी जिसमे प्रभात खबर के अलावे अन्य अखबारों ने पुल निर्माण की गुणवत्ता पर चिंता जताई थी ।फिर भी विभाग सोया रहा विभाग ने किस कदर जांच की एवं कहा गोलमाल करके सब मामला को समाप्त कर दिया गया यह समझ से परे है ।मात्र दो माह के उपरान्त ही पुल की हालत जर्जर होती दिखाई दे रही है ।पुल का पाइप टूटा हुआ दिखाई देता है पुल की सतह पर गड्डा दिखाई देता है जो की घटिया निर्माण की और इशारा कर रहा है ।वही इस संबंध में आजसू के सदस्यो ने पुल क़ी घटिया निर्माण को लेकर जांच करने की पहल की मांग की है ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More