लखीसराय ।
जिले के सूर्यगढ़ा के माणिकपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है. एक ही परिवार के पांच लोगों का शव घर में मिलने से सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीए पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच सभी शव को कब्जे में ले जांच में जुट गई है.
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि परिवार का मुखिया पकज महतो बाहर रहकर मजदूरी का काम करता था. दो दिन पहले ही वह छुट्टी पर अपने गांव लक्ष्मीपुर आया था. किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच शाम से ही झगडा हो रहा था पर झगडा खत्म हो गया था.
पर सुबह पुरे परिवार मृत पाए गए, जिसके बारे में अंदाज लगाया जा रहा है कि पति ने तीन बच्चों सहित पत्नी की हत्या कर खुद फंदे पर झूल गया. मृतकों में पंकज महतो पत्नी अर्चना देवी, एवं तीन बच्चें प्रियांशु, प्रिंस एवं क्विकी शामिल हैं. तीनो बच्चों का शव पलंग पर पड़ा था और फंदा लगा पंकज महतो का शव बक्से पर तथा पत्नी का शव घर के नाले में पड़ा हुआ था. अभी पुलिस इसे आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
Comments are closed.