जमशेदपुर।
परसुडीह थाना क्षेत्र मे हड़िया नही देने पर नाराज अपराधियो के गोली मार कर एक बच्ची के हत्या के मामले मे पूलिस के द्वारा नामजद अपराधी की गिरफ्तारी अभी तक नही होने से ग्रामीणो मे रोष व्याप्त देखा जा रहा है। इस मामले को लेकर आज ग्रामीण आज मृतक बच्ची के माता- पिता के साथ मिलकर उपायुक्त से मुलाकात की। और न्याय दिलाने की मांग की। इस सदर्भ मे मृतक के माता – पिता कहना है कि 17 दिसबंर को उनके घर दो अपराधी आए और उनसे हडिया की मांग करने लगे। हमलोगो ने रात का वास्ता देकर कुछ भी देने से इनकार कर दिया। बस इनकार करने पर उनलोगो ने गोली चला दी और यह गोली मेरे छोटी बच्ची को लगी। गोली लगने के कारण मेरी बच्ची की मौत हो गई। इस मामले मे पूलिस ने कार्रवाई करते हुए।पुतली सामद को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी राजेश सामद को गिरफ्तार पूलिस के द्वारा अभी तक नही की गई है।दोनो ने कहा कि इस मामले को लेकर राजेस सामद के द्वारा बार बार केस उठाने की बात कही जा रही है। नही तो मार देने की घमकी दिया जा रहा है।
