रेल समाचार-दपूमरे नागपुर रेल मंडल से जबलपुर जाने वाली चार ट्रेनें 31 जून, 2018 तक मदन महल रेलवे स्टेशन तक चलेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे स्टेशन में विधुतीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी के फलस्वरूप जबलपुर रेलवे स्टेशन से होकर आने एवं जाने वाली गाड़ियों को निकटतम रेलवे स्टेशनों में ठहराव दिया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल से जबलपुर जाने वाली कुछ गाडियों को जबलपुर के स्थान पर 04 किलोमीटर पहले मदन महल रेलवे स्टेशन तक ही चलाई जायेगी एवं वापसी में मदन महल रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी।
नागपुर रेल मंडल से जबलपुर जाने एवं आने वाली चार गाडियों को दिनांक 30 अप्रैल, 2018 तक चल रही थी जिसका परिचालन में 30 जून, 2018 तक मदन महल रेलवे स्टेशन में ही समाप्त की जायेगी एवं मदन महल रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी। गाडियों का विवरण इस प्रकार है-
(1) 51704 घंसौर-जबलपुर पैसेंजर
(2) 51705 जबलपुर- घंसौर पैसेंजर
(3) 51706 घंसौर-जबलपुर पैसेंजर
(4) 51707 जबलपुर-घंसौर पैसेंजर
Comments are closed.