रामगढ़। रांची रामगढ़ मार्ग पर चुटुपालु घाटी में सड़क दुर्घटना आम बात हो गई है। आए दिन सड़क दुर्घटना में भारी नुकसान हो रहा है। दुर्घटना में लोगों की मौत और घायल होने की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी या रामगढ़ जिला प्रशासन इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण दुर्घटनाओं में तेजी आते जा रही है। दुर्घटनाओं का सिलसिला 29 अप्रैल को भी जारी रहा। टाटा से दिल्ली स्टील प्लेट लेकर जा रहा एक टेलर अपराहन 3 बजे के लगभग घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे टेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया टेलर का एक स्टाफ भी घटनास्थल पर ही मारा गया जबकि एक स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया। वही दुर्घटना में मारे गए ट्रेलर स्टाफ का शव रामगढ़ पोस्टमार्टम हाउस में ला कर रखा गया है। मृतक व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि टेलर राजस्थान का है। पुलिस के अनुसार ट्रेलर चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण यह घटना घटी है। ट्रेलर चालक ने वाहन को घाटी के चट्टान से ले जाकर टकरा दिया । जिसके कारण एक की मौत हुई है।
Comments are closed.