रांची।
22 अप्रैल से 08 मई तक बैंगलौर में आयोजित सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर में झारखण्ड की तीन खिलाड़ियो का चयन हुआ है। निक्की प्रधान,सोनल मिंज एवम बिरजनी एक्का ,जंहा निक्की प्रधान पूर्व से ही भारतीय टीम में है ,तथा सोनल मिंज 2 वर्ष पूर्व सैफ गेम्स में भारतीय टीम से खेल चुकी है,वन्ही बिरजमनी एक्का का चयन पहली बार हुआ है यह राज्य के लिए गौरव की बात है एवम झारखण्ड के हॉकी के लिए शुभसंकेत है।सोनल मिंज एवम बिरजमनी एक्का का चयन इस वर्ष जनवरी में रांची में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है गोलकीपर सोनल मिंज झारखण्ड टीम से खेलते हुए क्वाटर फाइनल मुकाबले में विदेशी कोचों से ट्रेनिग प्राप्त मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी से पेनलतिशूट आउट में कई गेंदे रोककर टीम को सेमीफाइनल में जगह दिलाई थी ,वन्ही बिरजनी एक्का भी इस प्रतियोगिता में स्ट्राइकर के रूप में खेलते हुए कई गोल की थी एवम क्वाटर फाइनल में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के मैच के पेनाल्टी शूट आउट के सडण्डेथ में जब दोनों हो टीमो के गोल बराबर थे सभी दर्शकों के सांसे थमी हुई थी उस वक्त गेंद को एमपी अकादमी टीम के पोस्ट में शानदार गेंद डालकर झारखण्ड को सेमीफाइनल में प्रवेश कराई।वन्ही निककी प्रधान का चयन पिछले वर्षों से भारतीय टीम में रहकर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।तीनो ही खिलाड़ियो को हॉकी झारखण्ड के समस्त पदाधिकारियो की ओर से बहुत बहुत बधाई।
Comments are closed.