रांची (तमाड़) ।
पुलिस द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री के पुत्र ललित दास को स्कोर्ट कर रही तमाड़ पुलिस के पीसीआर वैन के चालक शम्भु कुमार के साथ लाठी डंडा से जमकर मारपीट की गई, साथ पीसीआर वैन के चाबी को लुट लिए और चलते बने.स्कोर्ट कर रहे तमाड़ पुलिस मुखदर्शक बनकर देखते रहे ! बताया जाता है कि स्कोर्ट कर रही पुलिस पीसीआर वाहन के चालक द्वारा मुख्यमंत्री के पुत्र को स्कोर्ट कर ही रहे थे और मुख्य मंत्री के पुत्र को पीसीआर वैन मे नजर आया कि पिसीआर वैन का सीसा बंद देखकर ओवरटेक कर गाडी रोका और मुख्यमंत्री के पुत्र के काफिला मे शामिल लोगो ने जमकर मारपीट किया, साथ ही लुट गये चाबी को बुंडू पुलिस के हवाले कर दिया ! बुंडू पुलिस ने एक घंटे के बाद चाबी तमाड़ पुलिस को सौपा, घटना बुधवार की दिन करीब 3:30 की बताया जा रही है !
Comments are closed.