रांची। जन-कल्याण को समर्पित संस्था ‘लोक समर्पण’ के अध्यक्ष श्री ललित दास ने आज रांची स्थित ‘आंचल शिशु आश्रम’ में बच्चों के बीच अपने पिता का जन्म दिन मना कर उनके साथ खुशियां बांटी। श्री ललित दास ‘लोक समर्पण’ परिवार के सदस्यों के साथ आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम के बच्चों एवं स्टाफ के साथ बातचीत की और आश्रम के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों व आश्रम के स्टाफ के साथ केक काटा और एक-दूसरे को केक खिलाया। तत्पश्चात, उन्होंने कॉपी, किताब, पेसिंल, रबर, फल, मिठाई और खाद्य सामग्री का वितरण किया। उपहारों की थैली पाकर बच्चे काफी खुश थे। आश्रम की बालिका खुशी कुमारी और भारती ने श्री ललित दास को बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिग भेंट की।
इस अवसर पर वहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री ललित दास ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग से जुड़ने की प्रेरणा उनके पिताश्री से मिली है। इसलिए, उन्होंने अपना एवं अपने पिता की जन्मदिन विशेष एवं वंचित बच्चों के बीच मनाने का निर्णय लिया, ताकि उनकी संस्था ‘लोक समर्पण’ के उद्देश्यों की भी पूर्ति हो।
इससे पहले आंचल शिशु आश्रम पहुंचने पर आश्रम के अधीक्षक श्री सुशील कुमार, ट्रस्टी श्री निराला कुमार तिवारी और वार्डन सुश्री चंद्रमती उरांव और मोनिका ने तिलक लगा कर और शॉल ओढ़ा कर श्री ललित दास का स्वागत किया।
इस अवसर पर नीरज कुमार, रूपेश कुमार, ज्ञान सिंह, प्रदीप दूबे, रीतेश दत्ता, दीपक सिंह, संजीव नायक, देव कुमार, संजय जायसवाल, वरूण तिवारी, उमेश रंजन साहू और राहुल अवस्थी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.