रांची- राजधानी ने जहरीली शऱाब पीने से जैप केदो जवानों सहित नौ लोगों की मौत

85
AD POST

रांची।
राजधानी रांची में जहरीली शराब पीने से जैप वन के दो जवानों सहित नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक जवान व चार अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। डोरंडा थाने की पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है। एसएसपी डोरंडा थाना पहुंच गए हैं। हालांकि अधिकांश परिजन बीमारी का हवाला दे रहे हैं। उत्पाद विभाग ने जहरीली शराब पीकर हुई मौतों की घटना के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब पीने से मंगलवार को दो जवानों सहित नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में झारखंड आर्म्‍ड पुलिस के दो जवान और सात सिविलयन हैं। रिम्स से पांच मृतकों के शव लाए गए। मृतकों के नाम योगेश क्षेत्री, महादेव मुर्मू, संदीप चौधरी, अमित कुमार तिवारी और इकबाल अंसारी हैं। सभी का पोस्टमार्टम जारी है। एक अन्य संतोष सिंह का गंभीर अवस्था में रिम्स में इलाज जारी है।

वहीं, एक अन्य जवान विक्रम जहरीली शराब पीने की वजह से गंभीर है। विक्रम का इलाज रांची के सैंटीमीटर हॉस्पिटल में चल रहा है।

सभी जवानों ने डोरंडा इलाके में बिकने वाली शराब पी थी, जिसके बाद इनकी स्थिति गंभीर हो गई आनन फानन में इन्हें रिम्स इलाज के लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही योगेश और महादेव की मौत हो गई।

राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से सोमवार को एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य युवकों की हालत नाजुक बनी हुई थी। उनका रिम्स व सेवा सदन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

AD POST

जहरीली शराब पीने से जिस युवक की मौत हुई वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगू टोली निवासी संटी कुमार (18 वर्ष) है। वहीं, उसका एक साथी अरविंद उर्फ बिट्टू यादव सेवा सदन में भर्ती है। जबकि, दो अन्य युवक इरगू टोली निवासी संतोष कुमार व हरमू निवासी संदीप को रिम्स में भर्ती कराया गया है।

परिजन के अनुसार चारों लड़कों ने रविवार को डोरंडा के एक निजी दुकान से शराब की बोतलें खरीदी थीं। सबने रात में शराब भी पी। सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे उनकी हालत बिगड़ी, उलटी करने लगे, तो एक-एक कर सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां संटी की सेवा सदन अस्पताल में मौत हो गई, वहीं बिट्टू सेवा सदन में इलाजरत है।

गौरतलब है कि एक अगस्त से सरकार के आउटलेट पर ही शराब की बिक्री हो रही है। जहां शराब के लिए मारामारी भी हो रही है। इसका फायदा कुछ छोटे-मोटे दुकानदार भी उठा रहे हैं और चोरी-छिपे अवैध तरीके से नकली शराब को भी असली के रूप में बाजार में खपा रहे हैं।

शराब पीने से कुछ लोगों की हालत बिगड़ी हैं, जो रिम्स व सेवा सदन में भर्ती हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर जहरीली नकली शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है तो इसकी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-विकास चंद्र श्रीवास्तव, डीएसपी, सदर रांची।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More