सीएम के कार्यकत्र्ता दरबार में 200 से अधिक लोगो ने समस्याएं रखी


रांची,31जनवरी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वे बजट सत्र के बाद राज्य के सभी जिलो में दो -दो दिनो तक प्रवास करेंगे अौर जनता दरबार लाएंगे। उन्होने यह भी कहा कि वे शनिवार को पहले हॉफ में पार्टी कार्यालय में कार्यकत्र्ताअो की समस्याअो को
सुनेंगे औऱ दोपहर बाद सचिवालय में आम लोगो की समस्याएं सुनेंगे। वे आज रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकत्र्ता दरबार के दौरान पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता दरबार राज्य भर के कार्यकर्ताअो के लिए अत्यंत उत्साहवर्द्धक रहा। जिसमें पूरे प्रदेश से आए 200 से अधिक कार्यकर्ताअो ने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक हित की समस्याअो से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा ज्ञापन भी सौंपे।
मुख्यमं ने 8 से अधिक जिलो के उपायुक्तो एवं आरक्षी अधीक्षको को दूरभाष पर बात कर अविलम्ब संबंधित आवेदन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के आवेदन में आज भी बिजली बोर्ड एवं पुलिस प्रशासन से जुड़ी समस्याअो के आवेदन की संख्या ज्यादा रही। कुछ आवेदन कार्यकर्ताअो ने व्यक्तिगत पारिवारिक समस्याअो , असाध्य बिमारियो के इलाज में सहायता, नौकरी, पदस्थापन एवं स्थानांतरण से संबंधित समस्याअो की अोर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया तथा त्वरित निष्पादन की मांग की। मुख्यमंत्री ने स्थानांतरण-पदस्थापन से जुड़े मामलो के¨ इस कार्यक्रम में नहीं उठाने का अनुरोध किया। नौकरी से संबंधित आवेदनो पर उन्होने नियमानुसार रिक्तियो पर आवेदन जमा करने का निर्देश दिया। आज कार्यकर्ता दरबार में राज्य पुलिस एस¨शिएशन के पदाधिकारियो ने अपने प्रोन्नति के मामलो से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्र्ाी क¨ सौंपे। आवास ब¨र्ड से संबंधित आवेदन पर आश्वासन दिया।