रांची।
कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी बिहार झारखण्ड स्पेशल एरिया कमिटी ने प्रेस बयान जारी कर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करते हुऐ 29 मई को संपूर्ण झारखण्ड बंद का ऐलान किया है। यहाँ की धरती कोयला , लोहा बाक्साइड, कॉपर, अबरख, यूरेनियम, पन्ना, ताम्बा, और सोना जैसे खनिज से समृद्ध है । सरकार के इशारे पर देशी विदेशी कंपनिया खनिज सम्प्रदाओं को लूटने के लिए लालायित है। सरकार के मनसूबे को नकाम करने के लिए संगठन ने 29 मई को झारखण्ड बंद को सफल करने का आह्वान किया है। साथ ही संगठन ने बंद से कई आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है।
Comments are closed.