रांची।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को स्मरण करते ही राष्ट्रीय एकता व अखंडता की बात मन में आती है। दृढ़ इच्छा शक्ति, स्पष्ट दृष्टि व कुशल प्रशासक होने के कारण उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के साथ 550 से ज्यादा देशी रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर भारत का एक राष्ट्र के रूप में निर्माण किया। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। श्री रघुवर दास राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग लेने के बाद अलबर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है — “एक भारत श्रेष्ठ भारत”। भारत की आजादी के बाद नए भारत के निर्माण का कार्य जो सरदार पटेल के निधन के बाद अधूरा रह गया था, उसे नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज नया सुदृढ़ भारत बन रहा है। चीन को भी डोकलाम से अपनी सेना को वापस बुलाना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अखंड भारत चाहते हैं। देश की एकता,अखंडता तथा राष्ट्र के प्रति प्रेम आज की जरूरत है। इस पर किसी प्रकार की आंच हमें बर्दाश्त नहीं होगा। हमारी एकता, अखंडता एवं देश पर कुदृष्टि रखनेवाले को धूल चटाने की क्षमता एवं शक्ति हममें हैं। आइए, लौह पुरूष की जयंती पर हम यह शपथ लें कि देश की आन बान और शान पर किसी तरह की आंच नहीं आने देंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी को राष्ट्रीय एकता बनाये रखने की शपथ दिलायी। इससे पहले सैनिक बाजार प्रांगण से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। इस दौरान नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा, सांसद श्री रामटहल चौधरी, श्री रविंद्र राय, विधायक श्री नवीन जायसवाल, श्रीमती गंगोत्री कुजूर, मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर श्री संजीव विजयवर्गीय, मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, डीजीपी श्री डीके पांडेय, अपर मुख्य सचिव श्री अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.