रांची ।
तैमारा घाटी में रांची पुलिस ने देर रात को कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद की है। अब तक झारखण्ड में सबसे बड़ा डोडा का खेप बरामद हूआ। रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी की एक ट्रक डोडा पोस्त तैमारा के रास्ते रांची से बाहर जाने वाला है, एसएसपी ने सूचना के आधार पर अपने एसओजी और बुंडू डीएसपी को अलर्ट किया और रात भर रांची आने वाली सड़क पर तैमारा घाटी में ट्रक पर नजर रखा गया जहां देर रात एसओजी ने डोडा से भरा ट्रक को जब्त किया। ट्रक में सवार 2 लोग अँधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि ट्रक से भरे डोडा-पोस्त रांची से बाहर ले जाने की सूचना मिली थी – सूचना के बाद रांची-बुंडू सड़क मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी जिसमे डोडा से भरा एक ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने इसकी कीमत करोडो रुपए में बताई है।
Comments are closed.