रांची।
खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित होटवार मोड़ के पास टेलर की चपेट में आने से केटीएम ड्यूक (बाइक) सवार अजय उरांव(19) की मौत हो गई। वहीं टेलर के नीचे आने से विनोद नामक युवक गं•ाीर रूप से घायल है, और बीच में बैठा युवक पवन गुप्ता को हल्की चोट आई है। घटना मंगलवार शाम 7:30 बजे की है। जब अजय, पवन और विनोद खटंगा क्षेत्र से फुटबॉल खेलकर कोकर के खोरहा टोली स्थित अपने कमरे में लौट रहे थे। तीनो एक बाइक पर सवार थे। होटवार मोड़ के पास सामने से आ रही टेलर को एक आॅटो ने अचानक ओवर टेक कर दिया। आॅटो को सामने से आते देख बाइक चालक विनोद ने बचने का प्रयास किया। लेकिन तीनो आॅटो से टकरा कर टेलर के पीछले चक्के के निचे आ गये। जिससे पीछे बैठे अजय की मौके पर मौत हो गई। उसका शव की पूरी तरह से नष्ट हो गया। वहीं चालक विनोद को काफी गंंभीर चोट आई है, उसे रिम्स में गया है। बीच में बैठे पवन को हल्की चोट आई है। घटना के बाद आॅटो चालक फरार हो गया, वहीं टेलर चालक टेलर लेकर टाटीसिल्वे की ओर फरार होने लगा। लेकिन पीसीआर पुलिस ने खदेड़ कर टेलर को पकड़ लिया। घटना के बाद खेलगांव रोड में दोनो ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे खेलगांव थानेदार अवधेश कुमार ने पहले शव को एकत्र करवाकर उठवाया और फिर सड़क को जाम मुक्त करवाया। जिसमें स्थानिय लोगो ने पुलिस की काफी मदद की। पुलिस के अनूसार तीनो एक बाइक पर थे और हेलमेट को हाथ में पकड़ा था। जिसके कारण घटना और दर्दनाक हो गई। मृतक अजय उरांव मुख्यरूप से जोन्हा क्षेत्र का रहने वाला था और रांची में कोकर स्थित किराये का मकान लेकर दोस्तो के साथ योगदा कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था। अजय दो है और उसके पिता किसान है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनो को दे दी है।
Comments are closed.