रांची : झारखण्ड में पर्यटन को बढावा देने और पर्यटन स्थल से जुरे लोगों का आमंत्रित करने के लिये झारखण्ड सरकार अक्टुबर में टुरिज्म कॉन्क्सलेव करेगी और बहुत सरे सुधार भी किया जायेगा साथ ही टुरिज्म डेवलपमेंट के लिये सरकार जमीन भी देगी । नेतरहाट को अंतराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा ।वही पीपीपी मोड के पर्यटन स्थलो पर गेस्ट हाउस बनाये जायेगें।
उन्होने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान सरकार दो प्रमुख्य लक्ष्य पर काम करेगी स्वच्छता और विनम्रता । सरकार इन्हे आत्मसार कर कांवरियो का स्वागत सत्कार करेगी देवघर में टूरिस्ट सर्किल कैसी होगी उसका निर्णय आज देवघर में श्रावणी मेले की समीक्षा के दौरान होगी उन्होने सोमवार को पर्यटन , कला संस्कृति , खेलकुद एवं युवा कार्य विभाग की समिक्षा बैठक कर रहे थे । साथ ही उन्होने विभाग के अफसरो का यह निर्देश दिया की रांची और देवघर में अंतराष्ट्रीय स्तर का एक्वा पार्क बनाये ।रांची के आंडे हाउस को सांस्कृतिक हब का रूप दे उन्होने कहा की सरकार ने लुंगुबुरू को सरकार ने राजकीये महोत्सव का दर्जा दिया है इसलिये वन विभाग वहा सोलर फार्मिग करे साथ ही पहाड़ी के उपर जाने का रास्ता बनाये।

