मोतिहारी–गैस सिलेन्डर मे रखा 50 बोतल राॅयल स्टेज शराब बरामदपूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के कचहरी चौक पर आज दोपहर बारह बजे पैशन प्रो मोटरसाइकल पर लदे गैस सिलेन्डर जिसका पेंदी काटकर 50 बोतल राॅयल स्टेज शराब रखा हुआ था बरामद हुआ ।
शराब कारोबारी कोटवा दिपउ का बब्लु सहनी गिरफ्तार किया गया है ।
छापेमारी टीम मे उत्पाद दरोगा कुलवन्त कुमार ,इन्स्पेक्टर एकरामुल हक व सैप बल के जवान शामिल थे ।
Comments are closed.