मुंबई 26/11 हमले में मारे गये लोगों एवम वीर शहीदों को बिहार झारखंज न्यूज नेटवर्क ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि
मुंबई आतंकी हमले 26/11 को आज नौ साल पूरे हो गये है। पाकिस्तान के 10 आतंकियों ने 164 निर्दोष लोगों की जान ले ली थी।मुंबई में हुए 26/11 का बरसी पर जान गंवाने वाले लोगों की याद में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।मुंबई 26/11 हमले में मारे गये लोगों एवम वीर शहीदों को बिहार झारखंज न्यूज नेटवर्क ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि ???????
Comments are closed.