मानव सेवा ही परम धर्म है – पूनम विग
संवाद सूत्र जादूगोड़ा
मानव सेवा ही परम धर्म है यह कहना है जमशेदपुर से आई समाजसेवी पूनम विग का, जादूगोड़ा के दिन बंधु कुष्ठ आश्रम मे रह रहे समाज से दूर अत्यंत दयनीय अवस्था मे रह रहे गरीब कुष्ठ रोगियो के व्यथा जानने पहुंची इन समाजसेवियों ने इन दिन दुखियो के बीच कपड़ा , बिस्कुट , चप्पल आदि सामग्रियों को वितरित किया इस दौरान उन्होने कहा की इन गरीबो की अवस्था अत्यंत ही दयनीय है एवं सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाए भी इनलोगों तक नहीं पहुँच पा रही है ।
एवं उनलोगों ने दीनबंधु कुष्ठ आश्रम के लोगो का रहने का घर भी देखा की किस प्रकार इन लोगो को सही छत नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं सबसे बड़ी समशया यहाँ के लोगो के बीच स्वास्थ सेवा का है जो की इनलोगों को किसी प्रकार का चिकित्सा सेवा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है रोड रास्ता तो बहुत दूर की चीज़ है इन गरीबो को अपने गुजारे के लिए भीख मांगकर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है एवं इन्हे न ही सही समय पर पेंशन ही मिल पाता है इन की व्यथा देखने के बाद समाजसेवी पूनम विग ने बताया की इन गरीबो की व्यवस्था को देखकर बहुत ही आश्चर्य होता है की किस प्रकार इनका शोषण हो रहा है एवं इनलोगों की व्यथा को देखकर जमशेदपुर के उपायुक्त एवं एसडीओ तक पहुंचाएंगे एवं बहुत जल्द इन्हे स्वास्थ सेवाय ही मुहैया कराई जाएगी ।
इसके बाद भाटाइन पंचायत के जाहेरगड़ मे भी वस्त्र एवं फल का वितरण इन समाजसेवी महिलाओ द्वारा किया गया एवं 22 मार्च को माटीगोड़ा के अग्रसेन भवन मे जमशेदपुर के नामी डाक्टरों द्वारा चिकित्सा सिविर का आयोजन किया जाएगा यह बाते कही एवं समाजसेवी पूनम विग के साथ आने वाली महिलाओ मे पूनम साहू ,हरजीत भाटिया , किरण साहू आदि थी इनके अलावे भाटिन पंचायत के मुखिया खेलाराम मुरमु , , लखन बासके , लक्खी सिंह आदि भी मौजूद थे
Comments are closed.