प्रणव वर्मा


मुरलीगंज,मधेपुरा
जिले के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में एक मुरलीगंज स्थित एमपी क्लासेज में आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारी जोर-शोर से करवाई जा रही है। एमपी क्लासेज के संचालक मिथिलेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष यहाँ के सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा से पूर्व मेरे द्वारा लिखी मॉडल सेट से तैयारी करवाई जाती है उसके बाद कुल चालीस टेस्ट परीक्षा लिया जाता है जिसमे से एक फाइनल एग्जाम होता है उसमें अच्छे अंक लाने प्रथम तीन छात्रों के बीच पुरुष्कार भी वितरण किया जाता है जिससे विद्यर्थियों का मनोबल बना रहता है । और अच्छे तैयारी कर एग्जाम में अच्छा मार्क संस्थान के मर्यादा को बनाए रहते है । वहाँ उपस्थित छात्रों ने बताया कि इस परीक्षा से हमलोग की अच्छी तैयारी हो जाती है जिससे परीक्षा में किसी भी प्रश्न से लड़ने के लिए हमलोग तैयार हो जाते हैं।