मधेपुरा- दबंगो ने काटा डेढ़ बीघा केला के फसल

117

नौशाद आलम
चौसा मधेपुरा।

चौसा थानांतर्गत कलासन के एक किसान के खेत में लगे डेढ़ बीघा केला के फसल को दबंगों ने काटकर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।जाते-जाते दबंगों ने किसान को धमकी भी दिया है कि,”आज तो केले का पौधा काटा है अगर रंगदारी नहीं दिया तो गर्दन काट डालूंगा।” डरे-सहमे पीड़ित किसान ने चौसा थाना में लिखित आवेदन दे कर अपने प्राण रक्षा की गुहार लगाई है।
चौसा थानांतर्गत कलासन वार्ड नंबर-01 निवासी योगेंद्र साह पिता स्व०- सीताराम साह ने चौसा थाना को दिये अपने आवेदन में लिखा है कि, “मैंने तारणी बासा,पंचायत मकदमपुर, थाना-पुरैनी स्थित खेती योग्य एक बीघा साढ़े अठारह कट्ठा जमीन पिछले एक नवंबर को उक्त जमीन के मालिक नरेश प्र० शर्मा एवं प्रेमशंकर शर्मा,सा०-खरीक जिला भागलपुर निवासी से वाजिब मूल्य देकर खरीदी है।उक्त जमीन के रजिस्ट्री करवाने के दिन से ही तारणी बासा निवासी बेचन यादव, संतोष यादव, पिंटू यादव, राजीव यादव एवं सुमन यादव हाथ धोकर हमारी जान के पीछे पड़ा हुआ है। योगेंद्र साह ने अपने आवेदन में यह भी जिक्र किया है कि,”जमीन रजिस्ट्री करवाने के बाद उक्त नामजद व्यक्तियों द्वारा बार-बार धमकी मिलने के बाद मैंने अनुमंडलीय न्यायिक दण्डाधिकारी उदाकिशुनगंज के समक्ष सनहा (आवेदन सं०-1003 दिनांक-13/11/2017) भी दर्ज करवाया है।लेकिन इन लोगों द्वारा बार-बार यही रट दोहराया जाता रहा है कि तुमने उस जमीन को क्यों खरीदी।इस जमीन का मालिक मैं हूँ।अब तुम मुझे रंगदारी के तौर पर पाँच लाख रूपया दो नहीं तो तुम्हारी जान लें लूंगा।जब तक तुम रूपये नहीं दोगे तुम्हें तुम्हारे किसी भी खेत में कोई भी फसल नहीं उगाने दूंगा।”
आवेदन में किये गये जिक्र के अनुसार, “24 नवंबर की संध्या करीब 7:30 बजे योगेंद्र साह अपने दूसरे खेत जो जलटोली वार्ड नंबर-01 में स्थित है।खेत में लगे केला के फसल में खाद डालकर निकल ही रहा था कि तारणी बासा निवासी बेचन यादव, संतोष यादव, पिंटू यादव, राजीव यादव, सुमन यादव सहित कुछ अज्ञात व्यक्ति हथियार लैस होकर वहां पहुंच गया।सुमन यादव ने मुँह में हथियार घुसाकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए रंगदारी की रकम का तगादा किया जाने लगा।तभी राजीव यादव ने कहा कि इसके केला के फसल को उजाड़ दो।देखते ही देखते साथ आये उपद्रवियों ने चार-चार हाथ लंबे केले के पौधे को काट कर क्षत-विक्षत कर डाला।इतना ही नहीं उन लोगों ने किसान के पास से नोकिया मोबाइल, तीन सेल का टार्च तथा तीन हजार नगद भी छीन लिया।तभी सड़क पर आ रहे ट्रैक्टर की रोशनी को देख अपराधी धमकी देते हुए भाग निकला चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने चौसा थाना कांड संख्या- 344/17 दर्ज कर मामले की तफ्तीश जारी कर दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More