इमदाद आलम
चौसा, मधेपुरा
मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के घोषई में फिर एक बार दुधारू भैस की मौत बिजली की पोल में करेंट आने से हो गयी ।चौसा में बिजली से एक माह में लगातार तीसरी घटना को अंजाम दिया । बताया जाता है कि घोषई निवासी कृति शर्मा की दुधारू भैंस की मौत सोमवार को 11000 वोल्ट पोल में करेंट आने से हो गई।इसी तरह लगातार अलग- अलग जगहों पर बिजली से कई मवेशियों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि बीते दो सप्ताह पूर्व में घोषई गांव के धनेश्वर यादव एक ही परिवार के चार मवेशियों की मौत बिजली की तार गिरने से हो गई थी पिछले सप्ताह पैना निवासी बेचन ऋषि देव की गाय बिजली पोल की चपेट में आने से बलुआ बहियार में मौत हो गई थी।तीसरी वार फिर घोषई में बिजली की पोल के चपेट में आने से भैस की मौत होने से ग्रामीणों ने चौसा मधेपुरा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर मुआवजा की मांग के साथ -साथ हर जगह तार को दुरूस्त कराने की मांग पर डेट हुए थे। वहीं जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष अबुसाले सिद्दीकी ने बताया कि लगातार बिजली की करेंट से मवेशियों की मौत चौसा प्रखंड में ही हो रहा है।इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बिजली कर्मियों की लापरवाही और ना तो क्या है।श्री सिद्दीकी ने बिजली विभाग के पदाधिकारी से लूज तार एवं पुराने तार को अभीलंब दरुस्त करने की मांग करते हुए कहा कि बिजली तार चौसा बस्ती, फुलौत, धनेशपुर, चंदा, पैना,लौआलगान, चिरौरी, मोरसंडा आदि गांव के बिजली तार जजर्र हो चुका है।कहीं-कहीं तार इतना नीचे लटक रहा है कि किसी भी समय खतरों से खाली नहीं है।अगर इस बातों पर विभाग अमल नहीं करता है तो हमलोग जनआंदोलन के लिए तैयार हैं।बहरहाल जो भी हो खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था।
ग्रामीण शिवपूजन यादव, विकास शर्मा, रमेश शर्मा ,बेचन शर्मा ,जोगिंदर शर्मा, सरवन शर्मा ,लेहरु यादव, ललन मिस्त्री, कालासर मिस्त्री, गुलाब मिस्त्री ,भोपू मिस्त्री ,बोलो शर्मा ,गोल्डी शर्मा बीटल, शर्मा निक्की यादव आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.