अजय धारी सिंह
मधुबनी ।
apex ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर में Allen इंस्टीटूट कोटा के द्वारा tallentex एग्जाम सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा में 5वीं से 11वीं तक के बच्चों का एग्जाम लिया गया, इस एग्जाम के बाद उन्हें रैंक के आधार पर स्कालरशिप भी मिलेगी। ज्ञात हो कि apex ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर विगत कई सालों से सुयोग्य शिक्षकों द्वारा 6ठी से 10वीं (CBSE) तक सभी विषयों की पढ़ाई कराता आ रहा है।
एलेन इंस्टीटूट के श्री गोविंद सिंह जी ने कहा कि इस तरह की परीक्षा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कराने का हमारा उद्देश्य ये है कि हम देश के सुदूर ग्रामीण जिले के होनहार विद्यार्थियों की प्रतिभा को और भी निखारना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य है कि इस कॉम्पिटिशन के दौर में हम उन्हें ऐसे पढाएं की वे अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें। Tallentex एग्जाम में जिला के विभिन्न विद्यालय (आई पी एस, रीजनल सेकेंडरी, पोल स्टार, नवोदय) से संबंधित 250 बच्चे थे।
उपरोक्त परीक्षा का सफल आयोजन योगेश सर, लक्ष्मण सर, रौशन सर, राजू सर, विजय सर की देशरेख में हुआ। वहीं सहयोगी के रूप में जानकीवल्लभ सर, महेश जी और रमेश जी ने सार्थक योगदान दिया। APEX ट्यूटोरियल, नीलम विहार, आर के कॉलेज रोड, सप्ता परिवार सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना करता है।
Comments are closed.