अजय धारी सिंह
मधुबनी।
बहू द्वारा घर का चाभी दिए जाने से इंकार किए जाने पर बुजूर्ग दंपत्ति ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना मधुबनी के बाबूबरही थानाक्षेत्र के विक्रमशेर ईलाके का है ।
बताया जाता है कि बुजूर्ग दंपत्ति लक्ष्मी मंडल एवं देवकी देवी ,अपने एक परिचित के घर गये हुए थे जहाँ वापस आते समय चाभी खो गया । जब वे घर वापस लौटे और दुसरी चाभी अपने बहू से मांगे तो बहू ने चाभी देने से इंकार कर दिया । जिसके बाद घर में कलह शुरू हो गया । फ़िर साठ वर्षीय लक्ष्मी मंडल और 55 वर्षीय देवकी देवी ने अपने रुम का ताला तोड़ डाला और घर को अंदर से बंद कर दोनो ने खुदकुशी कर ली ।
इस घटना के बाद से ईलाके में सनसनी फैल गयी है , वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज, मामले की जांच शुरु कर दी है ।
Comments are closed.