अजय धारी सिंह
मधुबनी ।
समाहरणालय सभाकक्ष में मधुबनी जिला के प्रभारी सचिव डॉक्टर दीपक कुमार ने बाढ़ की तैयारी की समीक्षा की। मधुबनी में बाढ़ की तैयारी की समीक्षा के बाद जिले के सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी और नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं की सूची भी जारी की। मधुबनी जिला के प्रभारी सचिव डॉक्टर दीपक कुमार ने बाढ़ की तैयारी की समीक्षा के बाद मधेपुर जा दौड़ा किया। ज्ञात हो की मधेपुर के कुछ पंचायतों का चिह्नित शरण स्थल सुपौल जिला के गनौरा हाई स्कूल है। मधुबनी जिला के प्रभारी सचिव डॉक्टर दीपक कुमार ने गनौरा हाई स्कूल का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।जिला के प्रभारी सचिव ।
Comments are closed.