मृतक के परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा
इलाज में कोताही बरतने का लगा रहे आरोप।
मधुबनी।
बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के सिंगरहि पोखरा के निकट गुरूवार को एक ईंट लदी ट्रेक्टर व बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी।वही दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मृतक बाइक सवार कौआहा गॉव के बीड़ी लाल साफी के 17 वर्षीय पुत्र जगत साफी बताये गए है।वही जख्मी उनका बहनोई बुलदेलखण्ड गॉव के नरेश साफी है।घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पीएचसी में जमकर हंगामा कर तोड़ फोड़ कर दिया। परिजनों आ आरोप है कि जख्मी को अस्पताल में समुचित ईलाज नही किया गया। पीएचसी से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने मृतक के लाश को पोस्टमाटम के लिए मधुबनी भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने पीएचसी पहुँच कर स्थिति को नियंत्रण करने में लगे हुए है।लेकिन परिजनों का गुस्सा शांत नही हो रहा है।मृतक अपने बहनोई के साथ उसके घर बुलदेलखण्ड से वापस घर कौआहा जा रहे थे।सिंगरहि पोखरा के निकट एक तेज गति से ईंट लाद कर आ रही ट्रेक्टर ने सीधी टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार जगत की तत्काल मौत हो गयी।वही नरेश जख्मी हो गया।मृतक के एक महीना पूर्व ही खजौली के सुखी गॉव शादी हुई।थी।उसी में दहेज के रूप में बाइक दिया था।
Comments are closed.