किशोर कुमार _______________________
मधुबनी /सहरसा- मधुबनी जिले के महादेवमठ निवासी नैंसी झा हत्याकांड का तार सहरसा से जुड़ गया है। मधुबनी जिले से पहुंची पुलिस ने सहरसा पुलिस के सहयोग से एक युवक को शहर के रिफ्युजी कॉलोनी से गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले के फुलपरास में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार ठाकुर सदलबल यहां पहुंचे और सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार के सहयोग से रिफ्युजी कॉलोनी निवासी अमित झा को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि सदर थानाध्यक्ष ने करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपी के कुछ रिश्तेदार नैंसी के गांव में रहते हैं और वहां इस युवक का आना-जाना था। उन्होंने बताया कि मामले में मधुबनी पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि नैंसी के चेचेरे दादा भी शहर के रिफ्युजी कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रहते हैं और महिषी प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इस युवक की गिरफ्तारी के बाद इस बात की चर्चा भी हो रही है कि नैंसी हत्याकांड में इसकी भूमिका कितनी थी?
Comments are closed.