प्रशासन से नहीं संभले तो करे मेरे हवाले.
किशोर कुमार
मधुबनी।
रविवार को समाजसेवी, युवा वर्ग महिला व पुरुष के द्वारा नैन्सी हत्याकांड के विरोध में शांतिपुर्वक श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जो नगर स्थित काली मन्दिर से होकर महिला कॉलेज रोड, बाटा चौक होते हुए समाहरणालय के पास गया वही टाउन हॉल के पास लोगों ने प्रशासन पर आक्रोश जाहिर किया वही नैन्सी झा को कैंडल जला कर मौन श्रद्धांजलि दी गई! कैंडल मार्च मे लडके से ज्यादा लडकियो की संख्या देखी गई लोग स्वत:ही कैडल मार्च में जुड़ते चले गये! समाजसेवी स्मिता झा ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से कहा कि आज जरुरत है कि देखे विदेश में महिलाये पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करती है !सफलता के नये आयाम लिख रही है! यहाँ भी महिलाये कुछ करना चाहती है पर माहौल सुरक्षित नहीं है !एक तरफ सरकार का नारा है बेटी वचाओ बेटी पढाओ का ,लेकिन सुरक्षा दे नहीं पाती है !हर जगह लुट, बलात्कार छेड़छाड़ व हत्या की घटना होती है! वही नैन्सी के हत्यारे को जल्द फॉसी देने की अपील की है साथ ही कहा कि अगर प्रशासन व सरकार से नही संभले तो करे हमारे हवाले सजा हमलोग देगे! समाजसेवी हर्षित आर्यन ने लगातार हो रही अपराधिक वारदात को रोकने एवं नैंन्सी हत्याकांड को सीबीआई से जल्द से जल्द कराने की मांग की है! उन्होने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी संदेह किया है! घटित घटनाक्रम से साफ लगता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत है! साथ ही आक्रोश जाहिर किया अगर जल्द से जल्द अपराध में कमी व नैन्सी झा के हत्यारे को फॉसी नहीं दी गई तो अब युवा वर्ग जागेगी, एक बड़ा बदलाव लायेगी! श्रद्धांजलि सह कैंडल मार्चमें सपना, सरिता, अपर्णा, रुबी, रतनेश्वर झा, चंदन मिश्रा, रवि राउत, शुभकांत झा व गजेंद्र प्रसाद की भागीदारी रही!
Comments are closed.