राजकुमार झा
मधुबनी।
एनएच 57 सड़क पर शुक्रवार की सुबह दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक चालक की मौत हो गई है , और कई जख्मी हो गए हैं। घायलों का फुलपरास के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया। पहली दुर्घटना में दनराटोल के निकट बीच सड़क पर खडे़ बालू लदे ट्रक को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोड़दार टक्कर मार दी। जिससे ट्रक के आगले भाग का परखच्चा उड़ गया। चालक बुरी तरह दब जाने से उसकी केबीन में ही मौत होगई। पुलिस ने गैस कटर से क्षतिग्रस्त ट्रक को कटवाकर मृत चालक की लाश को निकाला। खलासी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे डीएमसीएच रेफर कर दिया है। दूसरी दुर्घटना लोहिया चैक पर हुई। पटना से सहरसा जा रही एक बस रेलिंग में ठोकर मारते हुए पलट गई। बस में सवार कई यात्रियों को चोट लगी। दोनों दुर्घटनाओं की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सनोवर खां पुलिस दलबल के साथ पहुंचे। ट्रक एवं बस को अपने कब्जा में लिया और बस को सड़क से हटा कर यातायात बहाल करवाया। ट्रक में फसें शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Comments are closed.