संवाददाता,जमशेदपुर,24 नवम्बर
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ’स्थिर व मजबूत सरकार‘ को ही मुद्दा बनाय्ाा है. इतने वर्षों तक राज्य्ा की बदहाली का य्ाही कारण रहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिली. वे सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में पत्र्ाकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह 30 वर्षों बाद देश की जनता ने केन्द्र में भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर सत्ता सौंपी, उसी तरह राज्य्ा के लोगों में भी भाजपा को स्पष्ट जनादेश देने का मन बनाय्ो हुए हैं. वे दो दिनों से मझ्ागांव, जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, कोलोबीरा, सिमडेगा, पोटका आदि में सभा कर रहे हैं। श्री प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार ने मात्र्ा 6 माह में ही कई उपलब्धिय्ाां हासिल की, जिसमें महंगाई घटाने के क्रम में पेट्रोल की कीमत 7 बार में 6 रुपय्ो से अधिक घटाई गई, वहीं डीजल की कीमत 2 बार में 5.50 रुपय्ो घटाय्ो गय्ो. इससे आम लोगों पर बोझ्ा काफी कम हुआ है. संवाददाता सम्म्ेलन में प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिलाध्य्ाक्ष नंदजी प्रसाद तथा अनिल मोदी मौजूद थे। पेट्रोलिय्ाम मंत्र्ाी ने आश्वासन दिय्ाा कि घरेलू गैस में जो सब्सिडी मिल रही है, उसमें किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी. ऐसी कोई य्ाोजना सरकार के पास नहीं है. इतना जरुर है कि लोगों को स्वय्ां में ही य्ाह विचार करना चाहिय्ो कि अगर वे सक्षम हैं तो क्य्ाा उन्हें सब्सिडी लेनी चाहिय्ो य्ाा नहीं। उन्होंने बताय्ाा कि जगदीशपुर से हल्दिय्ाा तक गैस पाइप लाइन का निर्माण कायर््ा जल्द ही शुरु होगा। गेल का कायर््ाालय्ा 1-2 दिनों में रांची में खुलनेवाला है. चूंकि य्ाह पाइप लाइन झ्ाारखंड होकर गुजरेगी, इस लिहाज से रांची व जमशेदपुर के निवासिय्ाों को इसका लाभ जरुर मिलेगा।
Comments are closed.