बिहार राज्य मे एईएस के कारण हो रहे मौतों के बाद अब लू का कहर लोगो पर टूट पड़ा है राज्य मे लू और एईएस हो रहे मौतों का आकड़ा 180 को पार कर चुका है राज्य मे हो रही इन मौतों को लेकर सीएम नितीश कुमार ने भारी चिंता जताई है और मृतको के परिजनो को चार -चार लाख मुआवजा देने की बात कही है इसके साथ ही उन्होने ने इससे निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ,जिला प्रशासन एंव चिकित्सको को इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए हर संभव कोशिश करने का निर्देश दिये है ।
रोज बढ़ रहे मौत के आकड़े –राज्य मे जहा एक ओर एईएस की वजह से मौत के आकड़े थमने का नाम नहीं ले रही वही दूसरी ओर लू ने भी एपीएएनए कहर बरसाना शुरू कर दिया है । राज्य के नवादा ,गया और औरंगाबाद मे मौत ने लगभग 50 के आकड़े पार कर दिये है जबकि कई लोग अस्पताल मे भर्ती है मौसम के ऐसे मिजाज को देखते हुये राज्य ने अस्पताल मे हाई अर्लट जारी कर दिया है
मृतको के परिजनो को मुआवजा –AES और लू के कारण हुई मौतों पर संवेदना जताते हुये सीएम नितीश कुमार ने मृतको के परिजनो को चार -चार लाख मुख्य मंत्री राहत कोश से अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है और साथ ही हर संभव मदद करने की बात कही है ।
Comments are closed.