बिहार — लू और AES से मरने वालों के परिजनो के चार -चार लाख का मुआवजा

103
AD POST

बिहार राज्य मे एईएस के कारण हो रहे मौतों के बाद अब लू का कहर लोगो पर टूट पड़ा है राज्य मे लू और एईएस हो रहे मौतों का आकड़ा 180 को पार कर चुका है राज्य मे हो रही इन मौतों को लेकर सीएम नितीश कुमार ने भारी चिंता जताई है और मृतको के परिजनो को चार -चार लाख मुआवजा देने की बात कही है इसके साथ ही उन्होने ने इससे निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ,जिला प्रशासन एंव चिकित्सको को इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए हर संभव कोशिश करने का निर्देश दिये है ।

AD POST

रोज बढ़ रहे मौत के आकड़े –राज्य मे जहा एक ओर एईएस की वजह से मौत के आकड़े थमने का नाम नहीं ले रही वही दूसरी ओर लू ने भी एपीएएनए कहर बरसाना शुरू कर दिया है । राज्य के नवादा ,गया और औरंगाबाद मे मौत ने लगभग 50 के आकड़े पार कर दिये है जबकि कई लोग अस्पताल मे भर्ती है मौसम के ऐसे मिजाज को देखते हुये राज्य ने अस्पताल मे हाई अर्लट जारी कर दिया है

मृतको के परिजनो को मुआवजाAES और लू के कारण हुई मौतों पर संवेदना जताते हुये सीएम नितीश कुमार ने मृतको के परिजनो को चार -चार लाख मुख्य मंत्री राहत कोश से अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है और साथ ही हर संभव मदद करने की बात कही है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More