,
नामांकन रद् होने पर महिला प्रत्याशी ने लगाया पक्षपात का आरोप
संवाददाता,जमशेदपुर ,16 नमम्बर
जमशेदपुर लोकसभा के 6 विधानसभा के स्कुटनी के दौरान 24 प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुई .नामांकन रद् होने के सबसे अधिक कारण प्रस्तावक कम होने बताया जा रहा है.अब पुर्वी सिंहभुम के 6 विधानसभाओ में 78 प्रत्याशी मैदान मे रह गए है जिसमे प्रमुख रुप से जमशेदपुर पुर्वी से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास , सरकरा के वर्तमान मंत्री बन्ना गुप्ता ,भाजपा नेता सरयु राय .पोटका के भाजपा विधायक मेनका सरदार ,जुगसलाई के आजसि के विधायक रामचन्द्र सहिस .घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन और काग्रेस के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचु की बेटी डॉ सिड्रेला बालमुचू शामील है।
जमशेदपुर (पुर्वी विधानसभा क्षेत्र)
जमशेदपुर पुर्वी विघानसभा क्षेत्र से स्क्रटनी के दौरान 18 लोगो ने नामांकन किया था जिसमे प्रमुख रुप से तीन लोगो का नामाकंन रद्द कर दिया गया ।जिसमें भोजपुरिया बयार से गंगेश्वर दुबे ,गरीब आदमी पार्टी से संजीता शर्मा और बहुजन मुक्ती पार्टी से उदय प्रकाश शर्मा का नाम रद्द कर दिया गया।अब पुर्वी विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में रह गए ।
जमशेदपुर (पश्चिम विधानसभा क्षेत्र)
जमशेदपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 20 लोगो ने नामाकंन किया था इस मे 4 लोगो का नामंकान रद्दकर दिया गया ।जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी मोंबीन खान,भारतीय समता समाज पार्टी के सतोष कुमार सिहं.निर्दलीय प्रत्याशी हरजीत सिह और झारखंड की क्रातिकारी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार त्रिपाठी को नामांकन रद्द कर दिया गया । अब मैदान कुल 4 प्रत्याशी मैदान में रह गए है।
पोटका विधानसभा क्षेत्र
इस विधानसभा क्षेत्र मे 16 लोगो ने नामांकन किया था .स्कुट्रनी के दौरान के 3 लोगो को नामाकंन रद्द कर दिया गया, भारतीय समता समाज पार्टी के गीता सरदार,निर्दलीय पार्वती मुण्डा और अटल टोपनो का नांमाकन रद्द कर दिया गया ।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से 21 लोगो ने नामांकन किया था जिसमे नामाकान मे कमी के काऱण 10 का नामांकर रद्द कर दिया गया।
बहरागोङा विधानसभा क्षेत्र
बहारागोङा विधानसभा क्षेत्र मे 11 लोगो ने नामांकन किया था जिसमे 2 लोगो का नामांकन का रद्द कर दिया गया ।जिसमे जय भारत समानता पार्टी का निखील कुमार महतो औऱ निर्दलीय प्रत्याशी अखिलुद्दीन का नामांकन रद्द कर दिया गया ।
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र मे 17 लोगो ने नामांकन किया था जिसमे 2 लोगो का नामांकन का रद्द कर दिया गया ।जिसमे भारतीय समता समाज पार्टी षष्ठी धर सेठ एव भोजपुरिया बयार पार्टी गणेश रजक का नामांकन रद्द कर दिया गया ।
चुनावा आयोग को करेगे के शिकायत
नामांकन रद्द होने पर कई प्रत्याशी ने जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है ।उन लोगो ने कहा कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी ।
Comments are closed.