पाकुड़ -सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ छठ घाटों का निरीक्षण किया

103

पाकुड़–
चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया। इस पावन पर्व के पहले दिन राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। सांसद श्री हांसदा कालिसगर घाट, कालीभसान पोखर घाट, टिनबंगला पोखर घाट, ठाकुर बाड़ी घाट, कलपोखर घाट, शिव शीतला मंदिर घाट, अखडी पोखर घाट पहुंचे। उन्होंने सभी घाटों पर साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित सभी कमिटियों के सदस्यों से मिलकर छठ की शुभकामनाएं दीं।
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि महाछठ पर्व की मान्यता इस इलाके में काफी है। हर घर में पर्व होता है। व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो घाट तक जाने वाले रास्तों को दुरूस्त किया जाना आवश्यक है। इस मौके झामुमो नेता सोमनाथ घोष, जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, युवा सचिव उमर फारूक, नगर अध्यक्ष मीरा प्रवीण सिंह, संयुक्त सचिव महमूद आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष मुस्लोउद्दीन शेख, प्रखंड सचिव पंचलाल यादव, तारकेश्वर भगत, सुबोध रविदास, जितेश तुरी, मृतुन्जय सहा, नगर सचिव अकरम हक, सोहेल जफर, मो0 अहद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More