पाकुड़।
एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल की पहल।एसपी ने जिले के सभी 9 थाने में शुरू करवाया कॉफी वीथ कॉप।
जनता और पुलिस के बीच संबंध स्थापित करने को लेकर पुलिस प्रशासन coffee with cop (police) कार्यक्रम का आयोजन करेगी पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार वर्णवाल जिले के सभी थानेदारों को आदेश दिया coffee with cop (police) प्रत्येक रविवार को सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक अपनी-अपनी थाना परिसर में पुलिस कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसमें थाना क्षेत्र के अंतर्गत 50 50 प्रत्येक पंचायत से पुरुष एवं महिला को आमंत्रित किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में आम जनता से उनके समस्याओं को सुनेंगे एवं हरसंभव समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएग बैठक की कार्यवाही के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से आमंत्रित अतिथियों को स्वागत के लिए शानदार मीठी कॉफी पिलाई जाएगी इस कॉपी के मिठास से जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध बनने में सहायक होंगे पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने कहा कि उक्त बैठक में क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहने का निर्देश दिया तथा बैठक की कार्यवाही का प्रतिवेदन फोटो सहित अधो हस्ताक्षर कर पुलिस WhatsApp ऐप्स में भेजने का सुनिश्चित करेंगे राज्य के पिछड़े जिलों में से एक पाकुड़ में पहली बार पुलिस अधीक्षक अनोखी पहल की जा रही है इससे सुदूरवर्ती एवं पिछड़े इलाकों में जनता और पुलिस के मधुर संबंध होने की संभावना है साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली पर नकेल कसने की कवायद शुरु की जा सकती है पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने कहा कि जनता एव गरीब ं पिछड़े एवं दलित लोगों की न्याय हमारी प्राथमिकता होगी कार्यावाई मे किसी भी कोताही बरतने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी पर सुसंगत कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि अफवाह एवं सोशल मीडिया में प्रसारित किए जाने वाले पर पुलिस की नजर होगी एंव कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही दशहत गर्दो एवं सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी जिले में गुंडागर्दी एवं रंगदारी इत्यादि चीजों नहीं चलेगी पुलिस की इन चीजों पर पहली नजर होगी एवं कानून एवं नियम का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने आम जनता से अपील की कि जिले में शांति सौंदर्य माहौल बनाने में पुलिस की मदद करें
Comments are closed.