पाकुड़ ।एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व गठित क्यूआरटी ने रविवार की देर शाम में मुफसिल थाना क्षेत्र विक्रमपुर मोड़ पर पिकअप वैन पर तस्करी को ले जाए जा रहे छह मवेशियों सहित उस पर बैठे एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।जबकि उक्त पिकअप वैन के आगे आगे बाइक पर चल रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है ।एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि पिकअप वैन के आगे चल रहे दोनों बाइक सवार टोह ले रहे थे कि कहीं पुलिस का खतरा तो नहीं है ।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गत तीन दिनों के अंदर जिले की पुलिस ने अलग अलग तीन थाना क्षेत्रों में दबिश देकर एक नाबालिग सहित कुल 12 पश तस्करों को गिरफ्तार किया है ।साथ ही इस दौरान कुल 56 गो वंशीय मवेशी जप्त किए गए हैं
Comments are closed.