पलामू- पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने आज कारगिल युद्ध में शहीद हुये दो जवानों के परिजनों को भूमि बंदोबस्ती का पर्चा दिया। 23 जून 1999 को कारगिल युद्ध में शहीद हुए युगम्बर दीक्षित की पत्नी उषा दीक्षित तथा 06 सितम्बर 1999 को शहीद हुए प्रबोध महतो की पत्नी पुष्पम देवी को जिला प्रशासन की ओर से पोलपोल चौक के पास सर्वेश्री विद्यालय के बगल में पाँच-पाँच डिस्मिल भूमि बंदोबस्ती का पर्चा दिया गया। उपायुक्त ने कहा की पोलपोल क्षेत्र में ही शहीदों की स्मृति में जिला प्रशासन द्वारा कारगिल शहीद स्मारक निर्माण प्रस्तावित है। शीघ्र ही स्मारक के निर्माण कार्य का शुभांरम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने दोनां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी कुर्बानी से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की बात कही और कहा की साधारण मृत्यु और देश की रक्षा करते हुए रण क्षेत्र में शहीद होने में बहुत अन्तर है।
इस अवसर पर उपस्थित सूबेदार मेजर चन्द्रदेव पाल, पूर्व सैनिक वृजेश कुमार, सुशील कुमार मंगलम तथा शहीद के परिजन मृत्युंजय दीक्षित, चन्द्रिका महतो ने जिला प्रशासन तथा उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया। इन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को पूर्व सैनिको के द्वारा कारगिल दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर पलामू सहित देश के विभिन्न क्षेत्रो में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिको को याद कर उनकी षहादत पर श्रद्धांजलि दी जाती है।
Comments are closed.