पटना ।
राजेंद्रनगर मे इंडियन ऑयल पेट्रॉल पम्प में बिजली के शार्ट शर्किट के कारन आग लगी.
उसके.बाद पेट्रॉल पम्प पर भगदड़ मच गइ लोग बाइक छोड़कर भागने लगे घटना के बाद पेट्रोल पम्प के कर्मचारी ने आग पर फायर सिलेन्डर सेआग पर काबू पाया गया. इस दौरान पेट्रॉल कर्मचारी अरविन्द कुमार का शरीर भी जल गया, पूरा मामला पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है घटना के एक.घंटा बाद फायर स्टेशन की एक यूनिट पेट्रोल पम्प पर पहुंची .पहुंचने के पहले आग पर काबु पा लिया गया था फायर ऑफिसर श्याम बिहारी ने बताया की नोजल में पेट्रोल के रिसने के बाद बिजली के शार्ट शर्किट के कारन आग लगी थी ,जिसे तुरंत इनलोगो ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पायी.
Comments are closed.